चतरा, सितम्बर 14 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शनिवार को जायसवाल धर्मशाला के प्रांगण में अपलोंब कम्प्यूटर एजुकेशन संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। जिसमें मुख्य अतिथि चतरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल, अधिवक्ता राकेश रौशन, वार्ड पार्षद वेदवती जायसवाल, संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रसेन सिन्हा, निदेशक सलोनी सिन्हा, नौशाद आलम, सुशांत मित्तल, और सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं और उनके अभिभावकगण शामिल हुए। साथ ही आज से अपलोंब संस्था की कार्यभार, निदेशक के रूप में मिसेज सलोनी सिन्हा, को दिया गया। इस कार्यक्रम के अंत में कंप्यूटर कोर्स कंप्लीट कर चुके छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...