चतरा, मई 21 -- चतरा प्रतिनिधि बाबा घाट मैदान में चतरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन सीआरपीएफ हजारीबाग के एसडीपीओ मनोज सिंह, अमित आनंद व चतरा एसडीपीओ वसीम राजा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर चतरा प्रशासन बनाम हजारीबाग प्रशासन के बीच फैंसी मैच खेल कर टूर्नामेंट की शुरूआत की गयी। इसमें हजारीबाग प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर 10 ओवर में 148 रन बनाई। जवाबी पारी खेलने उतरी चतरा प्रशासन एकादश की टीम ने मात्र 65 रन बना कर ऑल आउट हो गई। चतरा प्रशासन की टीम 83 रनों से पराजित हो गई। अंपायर की भूमिका हिमांशु कुमार हनी और सतेंद्र कुमार निभा रहे हैं। स्कोरर की भूमिका आयुष एवं शुभम ने निभाई। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अध्यक्ष छोटू यादव, उपाध्यक्ष संजय सिंह, राजू सिंह, सचिव आशुतोष...