चतरा, अगस्त 14 -- चतरा, प्रतिनिधि। कृष्ण जन्माष्टमी समिति चतरा द्वारा आगामी 16 अगस्त 2025 शनिवार को दही हांडी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से होटल गोपाल गार्डन के बगल में, झुमड़ा मुहल्ला में संपन्न होगा। समिति के लोगों ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता और पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देना है। आयोजन में विभिन्न टीमें दही हांडी फोड़ने की रोमांचक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक सजावट और धार्मिक माहौल से सजाया जाएगा। समिति ने चतरा के सभी निवासियों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। आयोजकों ने बताया कि विजेता टीम को पुरस्कार और सम्मान से नवाजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...