चतरा, मार्च 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। गुदरी बाजार स्थित सेकेंड वाईफ होटल के बगल में जीवनधारा डायलिसिस सेंटर का उदघाटन समाज सेवी मोहन दूबे व प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा ने किया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि चतरा जैसे शहर में इस तरह की सुविधा मिलनी बहुत ही बड़ी बात है। अब यहां के लोगों को डायलिसिस कराने के लिये दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को समय के साथ साथ आर्थिक बचत होगी। आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी लोगों को यहां मिलेगा। मौके पर भाष्कर मिश्रा, अंकित हर्ष, बिट्टु कुमार, अनुज कुमार, नीतिश सिंह, सुजीत कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...