चतरा, सितम्बर 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा नगर इकाई की ओर से गुरूवार को चतरा कॉलेज के बीएड परिसर में राष्ट्र प्रेम, समाज सुधारक एवं भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जिला संयोजक रौनक सिंह ने कहा कि भूदान आंदोलन के माध्यम से विनोबा भावे ने भूमिहीनों को सम्मानजनक जीवन देने का अद्वितीय प्रयास किया। उनका जीवन दर्शन आज युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। नगर सह मंत्री सन्नी कुमार ने कहा कि परिषद सदैव ऐसे महापुरुषों की जयंती मनाकर युवाओं में राष्ट्रप्रेम जागृत करती रही है।वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ समाज व राष्ट्रहित में योगदान द...