चतरा, नवम्बर 24 -- चतरा, संवाददाता । जिला में दहेज, ऑनर किलिंग व डायन बिसाही के मामलों वृद्धि हुई है। वैसे ग्रामीण क्षेत्रों से सबसे अधिक डायन बिसाही का मामला आता है। इस आरोप में हंटरगंज, कुंदा और प्रतापपुर क्षेत्र में पिछले तीन चार माह में आधा दर्जन से अधिक मामले आये हैं। पिछले तीन वर्षों की बात करें तो चतरा का एकलौता महिला थाना में 78 मामले दर्ज किये गये हैं। इन मामलों में सबसे अधिक मामला पति पत्नि का विवाद से संबंधित है। इसके अलावा डायन बिसाही का है। वैसे महिला थाना में हर दिन महिलाओं से संधित मामलों पर काउंसिलिग होता है। अधिकतर मामले काउंसिलिंग के जरिये निपटाया जाता है। काउंसिलिंग भी कई महिनों तक चलता है, अगर बात नहीं बनती है तभी मामला को दर्ज कर आगे की कार्रवाईकी जाती है। वैसे महिला थाना में पर्याप्त संसाधानों की बात जरूर कही जाती है...