सोनभद्र, जनवरी 10 -- सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के 17वें दिन शनिवार को हुए मुकाबले में चतरा ने नगवां की टीम को पराजित किया। चतरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगवां की टीम 20 ओवर के इस मुकाबले में 15.3 ओवर में 02 विकेट खोकर इस मैच को 08 विकेट से जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मौके पर राम सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा, नगर महामंत्री अनूप त्रिपाठी, पूर्व जिला मंत्री सुनील सिंह, पूर्व नगरध्यक्ष विमलेश पटेल, महेवा ग्राम प्रधान निशांत पटेल, नवल बाजपेई, विकास मिश्रा, राजेश चौबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...