चतरा, जुलाई 11 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा कॉलेज के बीएड विभाग में 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने मिलकर गुरु के महत्व को रेखांकित करते हुए कई प्रेरक विचार साझा किए। सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु श्रुति, नेहा, त्रिशू, आर्शी, बिट्टू और समीर ने अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए गुरु के महत्व पर विचार रखे। विभागाध्यक्ष डॉ नंद किशोर सिंह ने प्रथम गुरु मां को बताया और कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने सभी गुरुजनों को नमन करते हुए शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। प्राचार्य डॉ मुकेश झा ने कहा कि गुरुपूर्णिमा गुरुजनों के प्रति श्रद्धा, आभार और प्रेम प्रकट करने का श्रेष्ठ अवसर है। उन्होंने गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को समझाते हुए सभी को अपने गुरुओं के प्रत...