चतरा, मई 19 -- चतरा प्रतिनिधि जिले के लिए गर्व का पल आया है, जब स्थानीय निवासी पुनम खलखो ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में फुटबॉल में हिस्सा लेकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। यह पहला मौका है जब चतरा जिले से किसी खिलाड़ी ने फुटबॉल में नेशनल स्तर पर भागीदारी निभा रही है। पुनम खलखो सदर प्रखंड के डाढ़ा गांव निवासी मनोज खलखो की पुत्री है। उन्होंने खेलो इंडिया सेंटर, चतरा में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके कोच बासुदेव उरांव और मैनेजर लल्लू ने उनकी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राइट साइड बैक की पोजिशन में खेलने वाली पुनम ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 8500 खिलाड़ी आये थे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, जो 4 से 15 मई तक बिहार के बेगूसराय में फुटबॉल आयोजित हुआ था। इसमें...