कन्नौज, मई 13 -- कन्नौज, संवाददाता। तेज धूप से मौसम में पारा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में मरीजों को खांसी, जुखाम, बुखार, पेट दर्द, दस्त व त्वचा संबंधित समस्याएं हैं। इससे अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का जमावड़ा लगा हुआ है। मरीजों को इलाज के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर सुबह से दोपहर दो बजे तक मरीजों का तांता लग रहा है। सोमवार को पर्चा काउंटर पर 607 नए मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। अस्पताल में करीब इतने ही पुराने मरीज भी इलाज कराने पहुंचे। इससे अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 1200 के पार हो गया। ऐसे में डॉक्टरों की ओपीडी में मरीजों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। मरीजों को ओपीडी के बाहर खड़े होकर घंटो इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा। ओपीडी में अधिकतर मरीजों को खांसी, जुखाम, बुखार, पेट दर्द, द...