बागपत, नवम्बर 3 -- कस्बे में रविवार रात एक शादी समारोह में चढ़त के दौरान बारातियों और कस्बे के युवकों के बीच संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों और के छह से अधिक लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने एक बाराती सहित दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। कस्बे में रविवार रात पाठशाला रोड के एक मैरिज होम में शादी समारोह चल रहा था। बारात गाजियाबाद से आई थी। शादी समारोह में कस्बे के लोग भी दावत खाने के लिए गए थे। बताया जाता है जैसे ही चढ़त शुरु हुई, तो कस्बे के युवक दावत खाकर वहां से वापस लौटने लगे। जैसे ही वे चढ़त के पास पहुंचे, तो नाचते हुए एक बाराती उनसे टकरा गया। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच लात घूंसे चल गए। इसी बीच दोनों ओर से पथराव भी होने लगा। जिससे वहां भगदड़ मच गई और दोनों पक्षों के छह से अधिक लोग चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर बाराती शुभम और क...