बेगुसराय, सितम्बर 13 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के द्वारा वार्ड संख्या- 34 स्थित चट्टी रोड पर नाले के निर्माण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया। निर्माण कार्य के दौरान अतिक्रमण के कारण कार्य अवरुद्ध हो रहा था। इस पर नगर निगम प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए अतिक्रमण को हटाया एवं अवरुद्ध नाले निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ कराया। चट्टी रोड पर व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इससे वहां लंबे समय से उत्पन्न जाम की समस्या का समाधान होने का रास्ता साफ होने लगा है। आमजनों को निर्बाध आवागमन की सुविधा प्राप्त हो। नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने निगमवासियों से शहर के विकास कार्यों में सहयोग देने व सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...