गिरडीह, मई 22 -- राजधनवार। 23 मई को प्रखंड क्षेत्र के चट्टी पंचायत भवन में झारखण्ड सरकार की सारथी योजना के तहत सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया भुनेश्वर साव ने दी। कहा कि रोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इस योजना के तहत स्पेशल सिलाई मशीन ऑपरेटर, नर्सिंग असिस्टेंट एवं फिटर-मैकेनिकल एसेंबली आदि में नौकरी दी जाएगी। इसलिए वैसे सभी बेरोजगार युवक एवं युवतियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेला में उपस्थित होकर इस योजना का लाभ लें और अपना भविष्य बनाएं। बताया कि लड़कों के लिए शिक्षा दसवीं व लड़कियों के लिए आठवीं कक्षा पास होना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत...