बांका, जुलाई 4 -- बांका,निज संवाददाता। बांका टाउन थाना क्षेत्र के सलैया के समीप चट्टान से बाइक टकराने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक कुकुरगोडा छत्रपाल निवासी अशोक सिंह(38) बताया गया है। परिजनों के अनुसार घटना बुधवार देर शाम की है तथा शव का पोस्टमार्टम बांका पुलिस द्वारा गुरुवार को कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में मृतक के भांजा निरंजन सिंह ने बताते हुए कहा कि उनके बड़े मामा अशोक सिंह दक्षिणी कटेली पंचायत के बेलचुर निवासी ईश्वरी दास के साथ मंगलवार शाम को ईश्वरी दास की बेटी के ससुराल ग़ेड़ाटीकर गांव में गंवाली पुजा का प्रसाद खाने गए थे। वहां से बुधवार की शाम को लौटने के दौरान उनका बाइक सलैया मोड के समीप सड़क पर एक चट्टान से टकरा कर अनियंत्रित हो गया, जिससे वे दूर फेंकाकर जा गिरे और बबूल के पेड़ का एक लकड़ी उनके स...