सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। एक सप्ताह से गर्मी बेरहम हो चुकी है। उसके तेवर को देख कर लोग परेशान हैं। सुबह से ही आग उगलता सूरज निकलने के बाद पूरे दिन तो लोग उमस व पसीने से तरबतर रहते ही हैं रात भी राहत नहीं दे पा रही है। बिजली की ट्रिपिंग भी मुसीबत बढ़ाने में मददगार हो रही है। तेज गर्मी की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व लगातार पांच दिन कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश दस्तक देती रही इससे मौसम में काफी बदलाव हो गया था। अधिकांश लोग ऐसे थे जो रात को सोते समय भी एसी का प्रयोग करना बंद कर दिए थे लेकिन बारिश क्या बंद हुई आफत खड़ी हो गई। सुबह से ही तेज धूप निकलने लगी। धूप की इतनी तेजी रह रही है कि लोग चकरा जा रहे हैं। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। त्योहारी सीजन के बाद भी दिन में कम ही लो...