बांदा, जनवरी 9 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता बीते कई दिनों के बाद शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला सा नजर आया। दिन में चटख धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। हालांकि गलन बरकरार है। दिन का अधिकतम पारा 19 डिग्री व न्यूनतम पारा 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को जैसे -जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे सूर्य की तेज धूप के साथ बादल छंट गये और आसमान साफ होने के साथ हवा की गति भी काफी धीमी हो गई। दिन के 10 बजे बाद लोग छतों पर व घर से बाहर निकलकर धूप का भरपूर आनंद लिया। फसलों सहित पशु-पक्षियो ने भी राहत की सांस ली। कई दिनों बाद धूप ने वातावरण में ठंडक को काफी हद तक कम कर दिया था, जिससे बाजारों में भी रौनक लौटती दिखी। साथ ही पिछले कई दिनों से ठप पड़े कामकाज में तेजी भी देखी गई। मौसम वैज्ञानिक डा. दिनेश साहा ने बताया कि बीते दिन पारा 4.5 डिग्री ...