लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज की हैवलक कॉलोनी में रंजिश के चलते युवक पर चचेरे भाई ने साथियों के साथ मिल कर चाकू से हमला किया। गर्दन में चाकू लगने से घायल के शोर मचाने पर आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। यह आरोप लगाते हुए युवक की बहन ने मुकदमा दर्ज कराया है। हैवलक कॉलोनी निवासी साइना के मुताबिक 20 मई की रात चचेरे भाई अजमत ने उसे गाली दी थी। विवाद बढ़ने पर साइना का भाई कुनाल बीच बचाव करने लगा। इस बात से नाराज होकर अजमत ने दोस्तों के साथ मिल कर कुनाल पर चाकू से हमला किया। गर्दन के पास चाकू लगने से कुनाल खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इस बीच हमलावर फरार हो गए। घायल को परिवार वाले इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए थे। इंस्पेक्टर हुसैनगंज राम कुमार गुप्ता के मुताबिक साइना की तहरीर पर अजमत, उसके साथी शानू, शन्नो, फैजान व चार अन्य के खिलाफ मुकदम...