लखनऊ, जुलाई 30 -- रहीमाबाद, संवाददाता। ससपन बख्तौरीपुर गांव में किसान अमन दीक्षित (32) की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित चचेरे भाई पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पंकज का एक वीडियो भी बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह अमन को हत्या की धमकी दे रहा है। वीडियो में पंकज छत पर खड़ा है और अमन से कह रहा है कि तेरा कत्ल करके ही जेल जाऊंगा। पुलिस का मानना है कि पंकज ने दो हफ्ते पूर्व ही अमन की हत्या की साजिश रची थी। इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपित पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वारदात में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली गई है। इस मामले में अमन के पिता सुशील ने पंकज, कल्पना, सपना, मंजू, मिथलेश और नीरज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। छह मिनट 22 सेकेंड का वीडियो धमकी का वायरल वीडियो छह मिनट 22 सेकेंड का...