बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता नशे में चचेरे भाई ने युवक को कुल्हाड़ी से मरणासन्न कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखने के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया। पैलानी थाना क्षेत्र के धरी खेड़ा निवासी 40 वर्षीय छोटेलाल मंगलवार की शाम अपने चचेरे भाई शिवनरायण के साथ खेत गया था। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी से नाराज होकर शिवनरायण ने छोटे लाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह मरणासन हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद घर पहुंचे शिवनारायन ने पत्नी शंकुतला को भी मारपीट कर घायल कर दिया। छोटे लाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरो ने उसकी हालत देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष पैलानी राजेश वर्मा ने बताया कि दोनों शराब के नशे में थे। विवाद पर छोटे लाल को ...