हरिद्वार, अगस्त 20 -- चचेरे भाई के साथ पुल से गिरकर लापता युवक के परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुमशुदगी को चचेरे भाई के खिलाफ अपहरण में दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, नौ अगस्त को हाईवे पर प्रेमप्रकाश घाट के पास स्कूटी सवार दो युवक पुल से नीचे गंगा में गिर गए थे। दोनों की पहचान ज्वालापुर पूर्वीनाथ नगर निवासी चचेरे भाई ऋषभ और राहुल शर्मा के रूप में हुई थी। हादसे में राहुल तो निकल कर बाहर गया लेकिन ऋषभ लापता हो गया था। ऋषभ गौड़ के पिता शक्तिधर शर्मा की ओर से गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इस मामले में बाद में ऋषभ के बड़े भाई पंकज शर्मा ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...