रामपुर, जुलाई 5 -- थाना क्षेत्र के पीपलगांव निवासी शिवलाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि पन्द्रह वर्ष पूर्व गांव की बनी आबादी में बना एक मकान उसके पिता ने तीस हजार रूपये में खरीदा था। जिसमें वह अपने परिजनों के साथ रह रहा था।पिछले पांच साल से वह उत्तराखंड के रूद्रपुर में एक फैक्ट्री में मजदूरी करने के कारण बच्चों के साथ रूद्रपुर में रह रहा है।गांव के मकान में ताला लगा रहता है।आरोप है कि शुक्रवार की सुबह गांव निवासी उसके चचेरे भाई रामकिशन व वीर सिंह ने ताला तोड़कर जबरन उसके मकान में कब्जा कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर वह मौके पर पहुंचा और विरोध जताया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...