नोएडा, सितम्बर 10 -- नोएडा। सेक्टर-23 के गेट पर खड़े दो चचेरे भाइयों को मंगलवार रात युवकों ने बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-41 स्थित आगापुर निवासी देव बैसोया ने पुलिस को बताया कि नौ सितंबर की रात करीब 2.30 बजे वह चचेरे भाई नागेंद्र नागर के साथ सेक्टर-23 के गेट नंबर एक के पास खड़ा था। आरोप है कि तभी विवेक राजपूत अपने दोस्तों अभिषेक, सुमित यादव और अन्य दोस्तों के साथ आ धमका। आरोपियों ने दोनों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...