गाजीपुर, जुलाई 6 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतसा स्थित दुर्गा माता मंदिर के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े दो चचेरे भाइयों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। हमले में दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम जीवपुर निवासी विकास कुमार सिंह व उसका चचेरा भाई आशू सिंह चार जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे मोटरसाइकिल से जमानियां रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जैसे ही वे दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे तभी अमन राय, रितेश राय व उनके दो अज्ञात साथियों ने आशू सिंह पर पीछे से डंडे से हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अमन राय, रितेश राय सहित दो अज्ञात के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...