कन्नौज, अप्रैल 30 -- तालग्राम, संवाददाता। बाइक सवार चचेरे भाइयों को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। जनपद कानपुर थाना बिल्हौर के गांव मनिहारन निवादा निवासी वसीम पुत्र अब्दुल समीद ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 22 अप्रैल को उनका भाई नसीम अहमद व चाचा सलीम का पुत्र कलीम बाइक से तेरा जाकेट से बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। तभी तालग्राम- तेरा जाकेट मार्ग के मधई नगला पुलिया के करीब तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार च...