बेगुसराय, जून 21 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश में चचेरे देवर ने भाभी को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। महिला को गोली लगते ही लोगों में अफरातफरी मच गयी। परिजनों द्वारा आनन-फानन में जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की पहचान गांव निवासी सचिन यादव की 30 वर्षीय पत्नी गुड्डू देवी के रूप में की गई है। मामले में जख्मी महिला के आवेदन के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित परिजनों से के अनुसार जख्मी महिला अपने चचेरे देवर स्व. प्रमोद यादव के पुत्र लालू कुमार से अपना बकाया रुपया मांग रही थी। इसी में दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ। परिजनों के अनुसार इसी से गुस्साए लालू ने शराब के नशे में अपने साथियों के महिला के घर पर आकर गोली मार दी...