गाजीपुर, जुलाई 16 -- मरदह। मरदह बाजार निवासी चचेरे भाइयों ने 20 वर्षीय करिश्मा कश्यप को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस से गंभीर रूप से घायल करिश्मा को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह लाया गया। यहा चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है। इस संबंध थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...