किशनगंज, नवम्बर 12 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता (शिवम पाठक) टेढ़ागाछ में विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाता घरों से निकलने लगे। सभी 112 मतदान केंद्रों पर सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। सुबह सात बजे से दोपहर तक मतदाता की भीड़ मतदान केन्द्र पर दिखी। मतदान के लिए महिला एवं युवा मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। दुर्गम क्षेत्रों में मतदाता चचरी पुल और ऑटो से जाते दिखे। खुरखुरिया स्थित रातवा नदी पर बने चचरी पुल पार कर मतदान करने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाकोल बूथ संख्या 68 पर महिला वोटरों में काफी उत्साह दिखा। पिंक बूथ संख्या 21 उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने आई युवा वोटर रोजल ने बताया कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में भाग लेने और अपने मनपसंद उम्मीदवार को चुनने का मौका मिलना मेरे लिए काफी खुशी की ...