मधेपुरा, नवम्बर 10 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।वंशगोपाल पंचायत अंतर्गत ज्ञान विकास बघरा पंडित टोला से उत्तर ड्रेनेज धार पार करने में लोगों को चचरी पुल का सहारा लेने की विवशता बनी है। खासकर बरसात के मौसम में लोगों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस चचरी पुल से आवागमन करने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार पुराना चचरी पुल टुट जाने से खेती का सामान ले रहे किसान चोटिल हो चुके हैं। सामान्य दिनों में किसी तरह अपनी समस्याओं का हल तो कर लेते हैं लेकिन बरसात के मौसम में चचरी पुल के सहारे आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है। चचरी पुल के नजदीक से पानी बहने के कारण आवागमन के दौरान हादसे की आशंका बनी रहती है। खासकर छोटे बच्चों को लेकर अभिभावक को हमेशा चिंतित रहते हैं। ग्रामीण शिवनारायण पंडित, अनिल पंडित, अक्कल पंडित, भूटो पंडित...