बाराबंकी, मई 30 -- हैदरगढ़। गौरा गांव में चक मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले दंपती के विरुद्ध राजस्व कर्मी ने थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। क्षेत्रीय लेखपाल नीरज कुमार ने बताया कि गौरा गांव के एक व्यक्ति ने सरकारी चक मार्ग के कुछ हिस्से पर अवैधानिक तरीके से छप्पर रखकर रास्ते का अतिक्रमण कर लिया है। बताया कि कई बार मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही हिदायत भी दी गई। लेकिन आरोपी ने पुन: अतिक्रमण कर लिया। एसडीएम शम्स तबरेज ने चक मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले दंपती के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया। एसडीएम के आदेश पर राजस्व कर्मी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...