वाराणसी, अक्टूबर 7 -- वाराणसी, रामनगर। हिटी चंदौली के साहूपुरी के भुजउवा गांव में सोमवार शाम आई चक्रवात ने रामनगर समेत कई इलाके की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त कर दी। हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से आधा दर्जन पोल टूट गए। बिजली विभाग ने तत्काल उन्हें ठीक कराने का काम शुरू कराया। हालांकि, रात 11:30 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शाम 4 बजे साहूपुरी के भुजउवा गांव में चक्रवात के साथ बारिश के कारण एक साथ आधा दर्जन बिजली पोल धराशायी हो गए। तार टूट गए। रामनगर सहित आसपास विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर सूचना मिलने पर चतुर्थ डिविजन के अधिशासी अभियंता सौरभ पांडेय और रामनगर उपकेंद्र के जेई बृजेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पोल-तार ठीक करने का काम शुरू कराया। -- दिन में धूप, शाम में छाए बादल वाराणसी। जिले मे...