जहानाबाद, नवम्बर 1 -- खेतों में धान, मक्का एवं अरहर की फसलें पानी में डूबी किसान जल्दबाज़ी में खेतों में न उतरें और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें करपी/कलेर, निज संवाददाता। क्षेत्र में चक्रवात का असर होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज़ हवाओं ने खरीफ फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में धान, मक्का एवं अरहर की फसलें पानी में डूब गई हैं, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। स्थानीय किसानों का कहना है कि इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन चक्रवात के कारण फसलें झड़ गईं और कई खेतों में पानी भर जाने से सड़ने लगी हैं। किसान लाल बाबू सिंह ने बताया कि हम लोगों ने पूरे साल की कमाई इसी फसल पर टिका रखी थी, अब नुकसान की भरपाई कैसे होगी, समझ में नहीं आ रहा। कई जगहों पर खेतों में पानी नि...