चक्रधरपुर, अगस्त 12 -- सोनुवा, संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा के पास इतवारी-टाटा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। सोनुवा व टुनिया स्टेशनों के बीच रविवार रात करीब 7.50 बजे रेल ट्रैक पर पत्थर रख दिया गया था। इस वजह से ट्रेन गुजरते वक्त अनियंत्रित हो गई। इसके बाद चालक ने सोनुवा स्टेशन को रिपोर्ट की और तत्काल इस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। आरपीएफ और रेल कर्मियों की जांच के बाद रात 11 बजे रेल परिचालन बहाल हुआ। चालक की रिपोर्ट पर थम गये पहिये : इतवारी एक्सप्रेस के चालक के रिपोर्ट करते ही रात करीब 8 बजे सोनुवा व टुनिया के बीच रेलखंड की तीनों अप, डाउन व थर्ड लाइन पर ट्रेनों का परिचालन तत्काल रोक दिया गया। आरपीएफ और रेलकर्मी मौके पर पहुंचे तो डाउन लाइन पर पोल संख्या 334-8 व 334-4 के पास तीनों ट्रैक पर पत्थर रखे मिले। इ...