चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम सभागार में गुरुवार को डीआरएम तरुण हुरिया की अध्यक्षता में मेंस यूनियन का पीएनएम बैठक 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर तमाम विभाग के अधिकारी सह मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार, शिवजी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होकर विभिन्न एजेंडों पर चर्चा करेंगे और इसके समाधान का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इसके पूर्व 10.45 बजे डीआरएम कार्यालय परिसर स्थित मेंस यूनियन के पूर्नरुद्धार किए गए नए प्रेम कार्यालय का बतौर मुख्य अतिथि डीआरएम तरुण हुरिया के हाथों लोकार्पण किया जाएगा। रेल कर्मियों की स्वास्थ्य सबंधी समस्या, रनिंग कर्मचारियों का 25 प्रतिशत माइलेज भत्ता, ओपीएस समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...