चक्रधरपुर, फरवरी 20 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्रियों की सुरक्षित आवागामन के लिए 18 अंडरपास बनाए जा रहे हैं। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी अंडरपास का निर्माण हो चुका है लेकिन इसके एप्रोच सड़क जल्द ही पूरा कर लिए जाने की बात रेलवे के अधिकारियों ने कही है। मार्च तक अंडरपास का सड़क व्यवस्थित कर लिया जाएगा। सड़क निमार्ण के लिए सामग्री तैयार है बस काम शुरु किया जाना बाकी है। इसके अलावा बामड़ा, टांगरमुंडा और बागड़ीह में अंडरपास का निर्माण पूरा हो चुका है। मंडल के टाटानगर-सालगाजोड़ी में 2, लाठीकाटा-चंपाझरण, कांसबहाल राजगांगपुर के बीच 2 , जरेईकेला यार्ड, आदित्यपुर-गम्हरिया, गम्हरिया-सीनी, सागरा-गरपोष, चांडिल-मानीकुई, सीनी महालीमुरुप, केंदपोशी-मालूका, मालूका-डांगुआपोशी,नुआमुंडी-बड़ाजामदा, बिमलागढ़-बरसुंवा में 2 भामूलता...