प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के राजापुर गांव में बाइक सवार दो युवकों ने दो किलो आटा खरीदने के बहाने चक्की संचालक को मारापीटा। उसे इंजन में बांधकर 10 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी उमेश द्विवेदी हाईवे के करीब गांव जाने वाले मार्ग आटा चक्की चलाते हैं। सोमवार शाम करीब पांच बजे वह चक्की पर मौजूद थे। आरोप है कि तभी बाइक से आए दो युवक उनसे दो किलो आटा खरीदने की बात की। उमेश जैसे ही अंदर गए दोनों युवक पीछे से पहुंचे और उन्हें पीटने लगे। आरोप है कि युवक उमेश को इंजन से बांधकर 10 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद उमेश की सूचना पर एसओ प्रभात सिंह के साथ ही सीओ विनय प्रभाकर साहनी भी पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी खंग...