हाजीपुर, अक्टूबर 25 -- महुआ। चक्का टूटकर बिखर जाने से भूसा लदा पिकअप पलट गया। जिसके कारण उसमें चालक और भूसा विक्रेता घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार की पूर्वाहन महुआ हाजीपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत मंगरू चौक कढनिया डेयरी के पास घटी। हाजीपुर की ओर से महुआ आ रहे भूसा लदा पिकअप का पीछे का चक्का टूटकर निकल गया। जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। भगवान का शुक्र था कि कोई किनारे में नहीं था, अन्यथा बड़ी घटना हो जाती। अनियंत्रित बाइक सवार गिरकर हुआ घायल महुआ। गाड़ी के चकमें में आकर बाइक अनियंत्रित हो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण सवार घायल हो गया। यह घटना गुरुवार की देर शाम महुआ मंगरु चौक से लक्ष्मणपुर गुरु चौक जाने वाली सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत अख्तियारपुर में घटी। बताया गया कि लक्ष्मणपुर जा रहे बाइक सवार को सामने ...