पटना, जुलाई 7 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का विरोध करनेवाले वहीं लोग हैं, जिन्हें देश की संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं है। श्री मिश्र ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ नौ जुलाई को चक्का जाम का ऐलान करनेवाले तेजस्वी यादव को चुनाव के पहले ही करारी हार का सामना करना पड़ेगा। चक्का जाम पूरी तरह फ्लॉप साबित होगा। इस तुगलकी एलान का कोई जनसमर्थन नहीं मिलने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...