मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के तत्वावधान में प्रशासन के विरोध में चक्का जाम पर ट्रांसपोर्टर 10 अगस्त को निर्णय लेंगे। इसको लेकर पटना में आहूत बैठक में बस, ट्रक, थ्रीव्हीलर सहित सभी संघ के लोगों के साथ बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बुधवार को रेडक्रॉस भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। कहा कि ट्रांसपोर्ट टैक्स से अधिक जुर्माना भर रहे हैं। कभी ट्रैफिक पुलिस जुर्माना लगाती है तो कभी 90 दिनों में जुर्माना जमा नहीं करने पर गाड़ी अधिग्रहण व ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करने जैसी कार्रवाई हो रही है। 2025 से चुनाव के लिए वाहनों के अधिग्रहण में 50 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी अब तक नहीं हुई है। इन बिंदुओं पर विमर्श...