मऊ, अक्टूबर 12 -- मऊ, संवाददाता। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मझवारा मोड़ स्थित रामलीला मैदान के पास शनिवार की शाम को एक 50 वर्षीय मजदूर काम से लौटते समय अचानक चक्कर आने से सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोग उसे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मजदूर के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र के मदीना गांव निवासी 50 वर्षीय गुलाब मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। नित्य की भांति शनिवार की सुबह वह काम पर गए थे। शाम को काम से लौटते समय मझवारा मोड़ स्थित रामलीला मैदान के पास स्थित एक चाय की दुकान पर रुककर पानी पीये। पानी पीने के कुछ ही देर बाद वह अचेत होकर सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर गिरे मजदूर को नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मजदूर क...