जमुई, जुलाई 19 -- चकाई । निज संवाददाता चकाई व्यवसायिक संघ के सचिव कन्हैया लाल गुप्ता के नेतृत्व में चकाई बाजार के दर्जनों व्यवसाईयों ने सीओ राजकिशोर साह एवं बीड़ीओ कृष्ण कुमार सिंह से मिलकर चकाई बाजार के चौक-चौराहों, चकाई मोड़ सहित अन्य जरूरी स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने की मांग की ताकि चकाई में लगातार हो रहे चोरी की घटना सहित अन्य अपराधों की रोक थाम हो सके। कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा कि पिछले 6 महीनों से चकाई बाजार सहित आस पास के गांवों में चोरी एवं लूट कि घटना काफी बढ़ी है। इस अवधि में दर्जनों चोरी की घटनाओं को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया मगर चकाई बाजार सहित चकाई चौक पर पूर्व में लगे सीसी टीवी कैमरे के खराब हो जाने के कारण पुलिस को एक भी चोरी का सुराग नही मिल पाया जिस कारण लगातार चोरी कि घटना घट रही है। इस कारण व्यवसाई वर्ग भी काफी चिंत...