हल्द्वानी, मई 3 -- कालाढूंगी, संवाददाता। चकलुवा में शनिवार को ग्रामीणों ने रिवर ड्रेजिंग के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। टेंडर फार्म जमा करने के लिए कोई ठेकेदार नहीं पहुंचा। प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने निहाल नाले रिवर ड्रेजिंग नीति 2021 का विरोध करते हुए डीएम को ज्ञापन भेज कर इस पर रोक लगाने की मांग की थी। शनिवार को निहाल नाले में रिवर ड्रेजिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया होनी थी। रिवर ड्रेजिंग के विरोध में सुबह से ही ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंचकर कर खनन के विरोध में नारेबाजी की। ग्रामीणों ने एसडीएम परितोष वर्मा को बताया कि विगत तीन वर्षों से किसानों की भूमि बह रही आज तक प्रशासन ने नाले के किनारे न सुरक्षा दीवार लगाई, न ही कोई सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये। अब खनन कर रामपुर, खड़कपुर, लच्छमपुर व प...