गिरडीह, अक्टूबर 8 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के बरजोडीह स्थित खेल मैदान में मंगलवार को तीन दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबलाखेला गया। जिसमें किस्कु ब्रदर चकलमुंडा के खिलाड़ियों ने किसगो टीम को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया। चकलमुंडा की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में स्ट्राइकर अजय हांसदा के द्वारा किये गये गोल से किसगो टीम को पराजित कर दिया। मैच के निर्णायक शीतल मरांडी, पौलुश मरांडी व इनामुल हक थे। उदघोषक इसहाक अंसारी, गोपाल कुमार, ऐलुस मरांडी व इसराफिल अंसारी थे। मौके पर इरफान आलम, ग्राम प्रधान धनराज टुडू, किशुन टुडू व बलदेव टुडू ने विजेता चकलमुंडा व उप विजेता किसगो की टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चकलमुंडा के दिलीप शिकारी को मैन...