देहरादून, दिसम्बर 24 -- लक्सर। बहादरपुर खादर में कुछ किसानों ने चकरोड पर अवैध कब्जा कर उसे अपने खेत में मिला लिया। इससे दूसरे किसानों को अपने खेत से गन्ने की फसल निकालने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने लक्सर एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने हल्का लेखपाल से मौके की रिपोर्ट मांगी है। बहादरपुर खादर गांव के किसान कृष्णपाल, मांगेराम, पवन कुमार, रविदत्त, दीपक कुमार व कार्तिक आदि ने मंगलवार को एसडीएम सौरभ सिंह असवाल से मिलकर बताया कि उनके खेत मुख्य रोड से काफी दूर हैं। इनमें उन्होंने ज्यादातर गन्ना या गेहूं की फसल बो रखी है। कहा कि मुख्य रोड से उनके खेतों पर जाने वाली चकरोड के कुछ हिस्से पर स्थानीय किसानों ने अतिक्रमण कर उसे अपने खेत में मिल लिया है। इसके चलते वे ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने खेत तक नहीं जा पा रहे हैं, जबकि उन्हें खेत में खड़ी गन्ने...