कौशाम्बी, जून 3 -- चकरोड व नाली पर कब्जा किए जाने से खफा टेन शाह आलमाबाद गांव के ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन किया जाएगा। टेन शाह आलमाबाद निवासी मोतीलाल, अशोक कुमार, गोपाल आदि ने बताया कि सरकारी नाली और चकरोड पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इसकी वजह से ग्रामीणों को खेत आने-जाने में दिक्कत होती है। जल निकासी की समस्या भी खड़ी हो गई है। कोई इसका विरोध करता है तो कब्जेदार झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। बताया कि इसकी शिकायत पिछले दिनों राजस्व अफसरों से की गई थी। हल्का लेखपाल ने आरोपियों से साठगांठ कर सही तरीके से नाप नहीं की। डीएम मधुसूदन हुल्गी का कहना है कि एसडीएम मंझनपुर को जांच...