सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- सोहना। इटवा तहसील क्षेत्र के पेड़ारी गांव निवासी तुलसीराम, अर्जुन, राम अजोरे, संजय, मायाराम और यूनुस ने डीएम को शिकायती पत्र देकर गांव के ही एक युवक पर चकरोड पर दीवाल खड़ी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता यही चकरोड है। इस चकरोड पर गांव के ही एक युवक ने जबरन दीवाल खड़ी कर दी है। इससे उन लोगों का आना-जाना बाधित हो गया है। पीड़ितों ने डीएम से मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...