बागपत, सितम्बर 11 -- बामनौली गांव में एक सप्ताह से टूटे पड़े एलटी लाइन के तार को लाइनमैनों ने केबल जोड़ कर चकरोड व गन्ने के खेत खुला छोड़ दिया। खेत पर गए किसानों की सूझबूझ से हादसा टला। लाइनमैनों की लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। किसानों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बामनौली गांव के जंगल में सतेंद्र ठोडी के नलकूप व चकरोड पर विद्युत विभाग के लाइनमैनों की लापरवाही से हादसा होने से बाल-बाल बच गया। सतेंद्र, निशांत तोमर ने बताया कि उनकी नलकूप का एक तार पिछले एक सप्ताह से टूटा पड़ा था। जिसकी उन्होंने बिजलीघर पर लिखित शिकायत की थी। मंगलवार को विद्युत विभाग के लाईनमैनों ने गन्ने के खेत व चकरोड पर पड़े टूटे तार में केबल का एक टुकड़ा जोड़ दिया तथा सप्लाई चालू करा दी। जिससे गन्ने के खेत व चकरोड पर पड़े तार में कंरट दौड़ गया। खेत ...