बदायूं, अप्रैल 30 -- विकास खंड अधिकारी शैली गोविल एवं तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर तहसील की राजस्व एवं विकास खंड की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के गांव बैरमई बुजुर्ग में करीब 150 मीटर लंबे चकमार्ग पर हुए अवैध कब्जे को हटवाकर खाली कराया। बाद में मनरेगा के तहत उस पर मिट्टी का कार्य शुरू कराया। बीडीओ ने बताया क्षेत्र के गांव बैरमई बुजुर्ग में कई लोगों ने एक चकमार्ग पर अवैध कब्जा कर लिया था। साथ ही उस पर मिट्टी डालने का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद राजस्व और विकास खंड की टीम ने आज मंगलवार को करीब 150 मीटर लंबे चकमार्ग को खाली कराया। इस मौके पर नायब तहसीलदार बदन सिंह, ग्राम सचिव अशोक कुमार सिंह, अंकुर पाराशर, लेखपाल रामपाल शाक्य और मनरेगा श्रमिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...