कन्नौज, जुलाई 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के रामपुर बैजू में चकमार्ग और नाली पर करीब 30 साल से कुछ लोगों का अवैध रूप से कब्जा था। इस मामले की शिकायत की गई थी। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और फिर पैमाइश के बाद बुलडोजर से अवैध कब्जा हटवा दिया। तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत रामपुर बैजू के गाटा संख्या 232 जो कि राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग और गाटा संख्या 233 सरकारी नाली के रूप में दर्ज हैं। इन दोनों गाटों पर गांव के रमेश यादव आदि लोगों का करीब पिछले 30 साल से अवैध रूप से कब्जा चला आ रहा था। ग्राम पंचायत द्वारा की गई शिकायत के बाद जांच-पड़ताल की गई। इसके बाद पैमाइश के आधार पर जेसीबी मशीन लगाकर चकमार्ग और नाली से कब्जा हटवाकर उस जमीन को कब्जा मुक्त करवाकर नाली खुलवा दी गई और चकमार्ग ड...