पीलीभीत, अप्रैल 6 -- पूरनपुर। तहसील क्षेत्र गांव करनापुर शाहगढ़ के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने उप जिलाधिकारी को पत्र देकर गांव के ही एक व्यक्ति पर चकरोड की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया हैकि प्रधान की ओर से चक मार्ग पर काम करवाया गया था। इसे अधूरा छोड़ दिया, जिस पर गांव के ही एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया और उसमें फसल बो दी। पत्र में कहा गया है कि जब वह उस रास्ते से निकलता है तो ग्रामीण विवाद खड़ा देता है। उसने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...