देहरादून, दिसम्बर 19 -- चकराता रोड पर एफआरआई के बाहर बाउंड्री की तरफ लोहे के जाल लगाने का पंडितवाड़ी और राज विहार बाजार के व्यापारियों ने विरोध किया है। व्यापारियों ने एनएचएआई के अधिकारियों से मिलकर लोहे की जाल न लगाने की मांग की है। वसंत विहार के पार्षद अंकित अग्रवाल ने एनएचएआई के अधिकारियों को बताया कि शहर में पार्किंग की मारामारी है और यह रेलिंग लगने से पार्किंग की व्यवस्था और ज्यादा प्रभावित हो जाएगी। प्रेमनगर से बल्लूपुर जाने वाले वाहनों को लेफ्ट साइड बिल्कुल भी सड़क की कच्ची पट्टी नहीं है, यदि कोई गाड़ी साइड में लगाना चाहे तो भी नहीं लगा सकता। बारिश में सड़क का पानी नाले में नहीं जाएगा सिर्फ सड़क पर ही बहता रहेगा। सड़क के लेफ्ट में जगह न रहने की वजह से दुर्घटना की घटनाएं बढ़ जाएंगी। उन्होंने जल्द ही यह काम रोकने की मांग की है। इस मौ...